ताजा खबर

photo : Amit Shah Twitter
मणिपुर, 31 मई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में विभिन्न समुदायों से मुलाकात की.
अमित शाह ने कांगपोकपी में स्थित कुकी समुदाय के राहत कैंप का दौरा किया. मणिपुर में हुई हिंसा के बाद राज्य के दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री शाह ने वहां कई बैठकें भी कीं.
अमित शाह ने कहा कि प्रशासन मणिपुर में शांति बहाल करने को प्रतिबद्ध है और जल्द से जल्द लोग अपने घर लौटें, ये सुनिश्चित करना चाहता है.
उन्होंने कहा कि हिंसा फैलाने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी और तुरंत कार्रवाई शांति बहाल करने के लिए की गई है.
मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण अब तक 80 से अधिक लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घरों को आग लगा दी गई है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस हिंसा के कारण 35,000 से अधिक लोग अपने घरों को छोड़कर दूसरी सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने दावा किया था कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में 40 से अधिक कुकी चरमपंथियों के मारे जाने की बात कही थी.
अमित शाह के दौरे से ठीक 24 घंटे पहले रविवार को मणिपुर के इम्फाल ईस्ट और वेस्ट ज़िले समेत कई अन्य इलाक़ों में व्यापक हिंसा हुई.
इस हिंसा में एक पुलिस अधिकारी समेत कम से कम पाँच लोग मारे गए हैं. जबकि 30 से अधिक घरों को जला दिया गया. (bbc.com/hindi)