ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 1 जून। महासमुंद जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग में बीती रात सांकरा थाना क्षेत्र के गांव चैनडीपा भगतदेवरी के बीच तीन वाहनों में भयंकर टक्कर हुई। इससे तीनों वाहन मौके पर ही आग से जलकर राख हो गई हैं। इस घटना में समाचार लिखे जाने तक एक व्यक्ति की मौत कई पुष्टि हुई है।
सांकरा पुलिस के अनुसार रात लगभग डेढ़ बजे के चैनडीपा और भगतदेवरी के बीच तीन वाहन एक साथ टकराईं। तीनों में से किसी एक वाहन में केमिकल भरा था। इससे वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर आग की लपटें उठने लगी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल को फोन किया लेकिन बसना विकास खंड मुख्यालय में दमकल नहीं होने के कारण आग बुझाने में सफलता नहीं मिली।
दुर्घटनाग्रस्त तीनों वाहन किसके थे, कहां से कहां तक जा रहे थे, उनका चालक, परिचालक कौन हैं, मृत व्यक्ति का नाम पता क्या है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।