ताजा खबर

दिल्ली के जंतर-मंतर से पुलिस ने पहलवानों का आंदोलन समाप्त कर दिया है. आंदोलन का आगे रूप क्या होगा, ये अभी तय नहीं हुआ है Photo : @sakshimalik
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर के सोरम में सर्वखाप पंचायत बुलाई गई है.
इससे पहले सोरम में आख़िरी बार सर्वखाप पंचायत 2011 में किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में बुलाई गई थी.
इस सर्वखाप पंचायत में पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देने से जुड़ा फैसला लिया जा सकता है.
ये भी माना जा रहा है कि सर्वखाप पंचायत के बाद पहलवानों के आंदोलन का केंद्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश भी बन सकता है.
इसस पहले हरियाणा में खाप नेताओं ने पहलवानों के आंदोलन का समर्थन किया था. सोरम की खाप पंचायत के फैसले का असर हरयाणा में भी हो सकता है.
इससे पहले पहलवानों ने 30 मई को हरिद्वार पहुंचकर गंगा में अपने मेडल विसर्जित करने की चेतवानी दी थी. हालांकि किसान नेताओं के मनाने पर पहलवान मान गए थे और सरकार को अपनी मांगे मानने के लिए पांच और दिनों का समय दिया था. (bbc.com/hindi)