राष्ट्रीय

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में तीन अलग-अलग हादसों में 8 की मौत
01-Jun-2023 1:18 PM
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में तीन अलग-अलग हादसों में 8 की मौत

 तिरुपति/हैदराबाद, 1 जून | आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गुरुवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले में एक कार के आरटीसी बस से टकरा जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसा येरपेडु मंडल में मेरलपाका चेरुवु के पास तिरुपति-श्रीकालहस्ती राजमार्ग पर हुआ।


तेलंगाना के महबूबाबाद जिले का यह परिवार तिरुमाला मंदिर में दर्शन कर लौट रहा था। हादसे में एक दंपत्ति और उनके बच्चे की मौत हो गई। घायलों को तिरुपति के रुइया अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान अशोक (40), वेंकटम्मा (37) और उनके बेटे चारी (6) के रूप में हुई है।

एक अन्य दुर्घटना में, तेलंगाना के खम्मम जिले के कोनिजेरला में एक कार के दो ट्रकों के बीच कुचल जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। पीछे से आ रहे ट्रक ने भी कार को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को खम्मम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान राजेश और सुजाता और उनके 13 वर्षीय बेटे अश्वित के रूप में हुई है।

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुई तीसरी दुर्घटना में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। हादसा केशमपेट मंडल के अलवल चौराहे पर हुआ। घायलों को शादनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news