ताजा खबर

महेंद्र सिंह धोनी के घुटने की हुई सर्जरी, क्या अगले आईपीएल में खेल पाएंगे?
01-Jun-2023 9:07 PM
महेंद्र सिंह धोनी के घुटने की हुई सर्जरी, क्या अगले आईपीएल में खेल पाएंगे?

भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घुटने की सर्जरी मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हो गई है.

चेन्नई सुपर किंग्स के प्रबंधन के एक नज़दीकी सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवीं बार खिताब दिलाने वाले कप्तान धोनी फ़ाइनल ख़त्म होने के बाद सोमवार को अहमदाबाद से मुंबई पहुंचे थे.

यहां आकर उन्होंने मशहूर स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दिनशॉ पारदीवाला को अपना घुटना दिखाया. इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी का फ़ैसला किया गया.

पारदीवाला बीसीसीआई के डॉक्टरों के पैनल में शामिल हैं और कई भारतीय खिलाड़ियों के घुटने की सर्जरी कर चुके हैं.

सूत्र ने बताया, "धोनी के घुटने की सर्जरी गुरुवार को कोकिलाबेन अस्पताल में की गई. सर्जरी सफल रही. उनकी रिकवरी तेज़ी से हो रही है. उन्हें अगले एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी."

सूत्रीर ने बताया कि री-हैबिलिटेशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले धोनी कुछ दिनों तक आराम करेंगे.

माना जा रहा है कि इस लंबी प्रक्रिया के बाद वो अगले आईपीएल में खेल सकेंगे.

इस आईपीएल के पूरे सीजन में धोनी अपने बाएं घुटने पर पट्टी बांध कर खेले थे.

हालांकि विकेटकीपिंग करते हुए कभी भी नहीं लगा कि इससे उनकी फुर्ती में कोई कमी आई हो. हालांकि वो कई बार आठवें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे थे.

इस दौरान ये देखा गया कि वो विकेट के बीच अपनी पुरानी रफ़्तार में नहीं दौड़ पा रहे थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news