ताजा खबर

वन कर्मियों से मारपीट कर वर्दी फाड़ी, बनाया बंधक
02-Jun-2023 2:14 PM
वन कर्मियों से मारपीट कर वर्दी फाड़ी, बनाया बंधक

वाहनों पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, हमलावर ओडिशा के 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर/गरियाबंद, 2 जून।
शुक्रवार की सुबह उदंती अभ्यारण के भीतर जंगल में अवैध कब्जा को हटाने गई वन कर्मियों पर ओडिशा के अतिक्रमणकारियों ने मारपीट कर वर्दी फाड़ी और उन्हें बंधक बना लिया। उनके वाहनों  पर  कुल्हाड़ी व धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस घटना की पुष्टि उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने की है।

ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उदंती अभ्यारण के भीतर जंगल में अवैध रूप से कब्जा कर बसाए गए ग्राम इचरादी को वन विभाग द्वारा एक सप्ताह पूर्व अतिक्रमण मुक्त किया गया था, लेकिन फिर ओडिशा के कुछ ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण प्रारंभ कर दिया गया था जिसकी जानकारी लगते ही शुक्रवार की सुबह वन विभाग के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी मौके के निरीक्षण में पहुंचे थे, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने पहले से प्लानिंग कर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का इंतजार कर रहे थे। 

जैसे ही वन विभाग के स्थानीय अधिकारी, कर्मचारी इचरादी से लगे ग्राम गरीबा पहुंचे अतिक्रमणकारियों ने उनके ऊपर प्लानिंग के तहत अचानक हमला बोल दिया और मारपीट करने लगे वन विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारियों की वर्दी तक को फाड़ दिया और उन्हें बंधक बना लिया, जिसकी जानकारी लगती ही उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन तत्काल मौके पर पहुंचे तो अतिक्रमणकारियों ने डीएफओ वरुण जैन के सरकारी वाहन के साथ अन्य स्थानीय वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के वाहनों को संबल लोहे की सरिया, कुल्हाड़ी से तोडफ़ोड़ कर दिया है। कार्रवाई में 10 ,12 मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है, जिसे राजसात करने की कार्रवाई चल रही है। 

उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया पुलिस को लिखित में कई बार आवेदन दिए है लेकिन आज तक पुलिस की कोई मदद नहीं मिली है। वरुण जैन सहित  50 से भी ज्यादा कर्मी इचरादी में डटे हुए हैं। 
—-

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news