ताजा खबर

अमरीका में बसे लोगों को बहुत कुछ करने की जरूरत-ईशा रिजा
02-Jun-2023 8:35 PM
अमरीका में बसे लोगों को बहुत कुछ करने की जरूरत-ईशा रिजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 जून।
अमरीका में वास्तुकला और अर्बन डिजाइन की पढ़ाई करने के बाद, कुछ बरसों से अमरीका में ही आर्किटेक्चर-सेवाएं दे रही रायपुर की युवा आर्किटेक्ट ईशा रिजा की हाल ही में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से उनके अमरीका दौरे में बतौर वॉलिंटियर मुलाकात और चर्चा हुई।

उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस से अमरीका में बसे योगदानकर्ताओं को जोडऩा जारी रखने और उनके कौशल का लाभ उठाने अपील की है। उनके अनुसार, बहुत कुछ सुनने की जरूरत है और बहुत कुछ करने की जरूरत है।

ईशा ने बताया कि पिछले हफ्ते उन्हें राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान भारतीय सार्वजनिक कार्यों की स्थिति, भ्रष्टाचार, भारत की वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक स्थिति, शिक्षा, एनआरआई, उनकी तकलीफें, चुनौतियाँ और संभावनाएँ, तकनीक, एकजुटता, कड़ी मेहनत, आशा और विश्व शांति और प्रेम पर उत्तेजक और ज्ञानवर्धक बातों की जानकारी मिलीं। 

उन्होंने बताया कि विदेशों में बसे कांग्रेसियों में आपसी तालमेल, सद्भाव और इज़्जत देखते ही बनती है। विशेष रूप से सान-फ्रांसिस्को के बे-एरिया में एक नया दोस्ताना और प्यार पाकर मैं वास्तव में आभारी हूं। लोगों को इतने उत्साह, उमंग और गर्मजोशी से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते देख एक नयी ऊर्जा का संचार होता है।

ईशा ने राहुल गांधी को एक अच्छा इंसान, एक खूबसूरत आत्मा और बहादुर बॉस बताया। ईशा ने विदेश में बसे उनके कांग्रेसी साथी - सैम पित्रोदा, संदीप वांगला, शान शंकरन, सरल पटेल और आमेर जावेद के प्रयासों की सराहना करते आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news