ताजा खबर
सुनील का सवाल- रामलला को क्या ये दिन भी देखने बाकी थे?
02-Jun-2023 9:56 PM

देश की पहलवान बेटियों के आंसुओं से जंतर-मंतर का फुटपाथ धुल गया है, और संसद में एक चमत्कारी सेंगोल पहुंच गया है जो पीएम को न्यायपथ और कर्तव्यपथ की तरफ ले जाने वाला बताया जा रहा है। लेकिन इस बीच यौन शोषण के आरोपों से घिरा भाजपा सांसद अयोध्या में ‘संतों’ के साथ मिलकर पाक्सो कानून के खिलाफ रैली निकालने वाला है। मर्यादा पुरूषोत्तम राम की अयोध्या का इस्तेमाल बलात्कारी को बचाने के लिए धर्म के झंडों के साथ हो रहा है। धर्म का ऐसा ही इस्तेमाल जम्मू के कठुवा में मुस्लिम बच्ची के बलात्कारियों को बचाने के लिए किया गया था। इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ के संपादक सुनील कुमार को सुनें न्यूज रूम से।