राष्ट्रीय

ओडिशा ट्रेन हादसे में कर्नाटक के सभी यात्री सुरक्षित हैं: डीआईजी
03-Jun-2023 1:10 PM
ओडिशा ट्रेन हादसे में कर्नाटक के सभी यात्री सुरक्षित हैं: डीआईजी

बेंगलुरु, 3 जून | कर्नाटक रेलवे के डीआईजी शशि कुमार ने शनिवार को कहा कि ओडिशा के बालासोर में हुए भयंकर ट्रेन हादसे में कर्नाटक के सभी यात्री सुरक्षित हैं। शशि कुमार ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्नाटक से जा रही ट्रेन को भी नुकसान पहुंचा है। उसके 23 कोच में से तीन क्षतिग्रस्त हुए हैं।


डीआईजी ने कहा कि अब तक उन कोचों में कर्नाटक के किसी यात्री के होने की जानकारी नहीं है। दुर्घटना के बाद से ही रेलवे अधिकारी ओडिशा में अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।

उन्होंने दुहराया कि चार जगहों पर हेल्पलाइन स्थापित किए गए हैं और राज्य के किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।

कुमार ने बताया कि जिन कोच में कर्नाटक के लोग थे वे क्षतिग्रस्त नहीं हुए हैं। डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में दुर्घटनास्थल पर टीम भेजी जाएगी।

उन्होंने कहा, हमने चार हेल्प डेस्ट शुरू किए हैं और अब तक कोई कॉल नहीं आई है। गलत सूचना नहीं दी जानी चाहिए। अब तक कर्नाटक के किसी यात्री के मरने की खबर नहीं मिली है।

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को दुर्घटना का शिकार होने वाली बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल से हावड़ा जा रही ट्रेन में राज्य के 110 यात्री थे। सौभाग्यवश सभी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

ये यात्री चिकमेंगलुरु जिले के कालसा शहर से हैं और बेंगलुरु से एस5, एस6 और एस7 कोच में बैठे थे।

सूत्रों ने बताया कि इंजन बदलने के बाद उन सभी को इंजन के बाद वाले पहले कोच में शिफ्ट कर दिया गया था। दूसरी ट्रेन के साथ हुई टक्कर में पीछे के चार कोच गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news