ताजा खबर

पिता को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए बेटे का अपहरण
03-Jun-2023 8:30 PM
पिता को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए बेटे का अपहरण

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 3 जून।
राजधानी के इंटीरियर प्रोडक्ट कारोबारी का अपहरण पिता को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए किया गया था। गुंडों ने जब उसकी दुकान से उठाकर एसयूवी में  मारपीट करते हुए ले गए। वे कह रहे थे कि वह अपने पापा को एनटीपीसी का चुनाव लड़ने से मना कर दे नहीं तो उसके परिवार को बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा। हालांकि बाद में युवक कवर्धा में मिला।

बता दें कि ये वारदात सुंदर नगर में हुई है जो डीडी नगर थाना क्षेत्र में आता है। यहां सिद्धार्थ इंटीरियर प्रोडक्ट्स की दुकान का मालिक है। रात करीब नौ बजे वह अपने आउटलेट में बैठा था और कर्मचारी भी मौजूद थे। इसी दौरान अचानक दुकान के बाहर एक एसयूवी गाड़ी आकर रुकी। उसमें से 3-4 युवक उतरे और दुकान में घुस हो गए। उन्होंने सिद्धार्थ के साथ बदसलूकी करते हुए पिटाई की और फिर जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर साथ ले गए।

इस बीच कर्मचारी कुछ भी नहीं कर पाया। उनके जाने के बाद उसने फोन कर सिद्धार्थ के घरवालों को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके साथ ही हड़कंप मच गया। पुलिस के साथ ही अन्य कारोबारियों व शुभचिंतकों को इसकी सूचना मिल गई ।पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं शनिवार की सुबह सिद्धार्थ कवर्धा में मिला। उसकी जमकर पिटाई की गई थी, जिसके निशान उसके चेहरे तक में दिख रहे थे।

सिद्धार्थ ने जानकारी दी है कि किडनैपर्स ग्रे कलर की एसयूवी में आए थे। वे शहर में पुलिस की चेकिंग को देखकर गाड़ी को कमल विहार की ओर से ले जा रहे थे। रास्ते में वे धमकाते हुए बोल रहे थे कि उसके पापा एनटीपीसी में चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे हैं, उन्हें एनटीपीसी का चुनाव लड़ने से मना कर दें।वरना पूरे परिवार को दिक्कत होगी।
सिद्धार्थ के बताए अनुसार, किडनैपर्स से ये मामला सीधे तौर पर नहीं जुड़ा हुआ है, जिसके लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने सिद्धार्थ को बताया कि वे हरियाणा से आए हैं। मतलब साफ है कि इस वारदात को अंजाम देने और उन्हें धमकाने के लिए ही आए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news