ताजा खबर

दत्तक केंद्र का वीडियो फैला, मासूम को उठा-उठाकर पटका, एफआईआर
05-Jun-2023 11:48 AM
दत्तक केंद्र का वीडियो फैला, मासूम को उठा-उठाकर पटका, एफआईआर

   जांच रिपोर्ट में पुष्टि  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 5 जून। मासूम बच्चों की देखभाल के लिए दत्तक केंद्र का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें केंद्र की प्रोजेक्ट मैनेजर मासूमों की बेदर्दी से पिटाई करती दिख रही है। मासूमों को उठा-उठाकर पटकते वीडियो देखकर हडकंप मच गया है और इसकी जांच में घटना की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिला प्रशासन ने प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं।

बताया गया है कि शिवनगर इलाके में दत्तक ग्रहण केंद्र का संचालन किया जाता है। इस केंद्र का संचालन प्रतिज्ञा विकास संस्थान दुर्ग कर रही है। यहां निराश्रित बच्चे जिनकी उम्र अधिकतम 6 साल है, रहती हैं। 

केंद्र का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें संस्थान की प्रोजेक्ट मैनेजर मासूमों की बेदर्दी से पिटाई करते हुए साफ दिख रही हैं। यही नहीं, एक को तो उठा-उठाकर पटक रही है। बच्ची चीखती है, चिल्लाती है, रोने लगती है। लेकिन मैनेजर को उस पर तरस नहीं आया और पिटाई करती रही। दो महिला कर्मचारी वहां से गुजरती हैं। लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती है कि बच्चों के साथ हो रही बर्बरता को रोक सके। इसी दौरान एक बच्ची से मैनेजर सवाल जवाब करने लगती है। दूर खड़ी बच्ची को पास बुलाती है और फिर बाल पकड़ पिटाई शुरू कर देती है। बच्ची गिरती है तो उसे उठाकर मारपीट करती है। इसके बाद भी मैनेजर का गुस्सा शांत नहीं होता, वह गाली-गलौज करने लगती है।

बताया गया है कि प्रोजेक्ट मैनेजर की पहचान सीमा द्विवेदी के रूप में की गई है और कहा जा रहा है कि उसके खिलाफ पहले भी शिकायत हो चुकी है। बताया गया है कि यह वीडियो दिसंबर का है। इसकी जांच के लिए महिला बाल विकास विभाग की टीम भी आई थी। जांच में घटना की पुष्टि भी हुई थी, लेकिन आगे की कार्रवाई नहीं हुई।

अब वीडियो फैलने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

शिकायत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है और मामले की जांच के आदेश दिए गए थे। संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने बताया कि घटना की पुष्टि हो चुकी है लेकिन प्रकरण को पहले दबाया गया। अब वीडियो आने के बाद जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी और पुलिस प्रकरण भी दर्ज कराया जाएगा।

 

सुनील से सुनें : बच्चियों से ऐसी हिंसा जो सोशल मीडिया के कम्प्यूटर भी नहीं झेल पा रहे...

अनाथ बच्चों पर हर किसी को रहम आ जाती है, लेकिन जो संस्था सरकारी पैसों से अनाथाश्रम चला रही है, उसकी महिला कर्मचारी इसी नौकरी का खा रही है, लेकिन जिस तरह वह दो-चार बरस की मासूम बच्चियों को उठा-उठाकर पटक रही है, वह वीडियो देखना भी मुश्किल है। इस अखबार ने उसे समाचार के साथ पोस्ट किया, तो यूट्यूब ने तुरंत ही उसे हटा दिया। छत्तीसगढ़ के आदिवासी जिले कांकेर में जाहिर है कि दत्तक ग्रहण एजेंसी के ऐसे केन्द्र की इस हिंसा के सुबूत दिसंबर 2022 से मौजूद हैं, लेकिन कांकेर से लेकर राजधानी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब जब सुबूत साबित हो गए हैं, तो कलेक्टर ने एफआईआर के निर्देश दिए हैं। आदिवासी बच्चों के साथ ऐसी सवर्ण हिंसा पर देखें कि आगे क्या इंसाफ होता है। इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ के संपादक सुनील कुमार को सुनें न्यूजरूम से।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news