ताजा खबर

नक्सल विस्फोट, सीआरपीएफ के 3 जवान घायल
05-Jun-2023 1:34 PM
नक्सल विस्फोट, सीआरपीएफ के 3 जवान घायल

घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजने की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 5 जून।
जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए एक आईईडी ब्लास्ट की जद में आने से सीआरपीएफ के 3 जवान जख्मी हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों जवानों को  एयर लिफ्ट कर रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह पुसनार सीआरपीएफ कैम्प से जवानों की एक टुकड़ी रोड ओपनिंग पर निकली हुई थी। जवान गंगालूर की तरफ आगे बढ़ रहे थे। 

इसी दरमियान सुबह करीब 10 बजे के बीच टेकामेटा पहाड़ी के पास नक्सलियों द्वारा पूर्व में प्लांट की गई आईईडी ब्लास्ट हो गई। इसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 85वीं बटालियन के जवान अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पैर व सीने में चोट आई हैं। वहीं 85वीं बटालियन के रिफान साहू को गले में और 222 बटालियन के विशाल कुमार के हाथ-पैर में चोट पहुंची हैं। 

तीनों घायल जवानों को जिला अस्पताल लाया गया है। यहां उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयर लिफ्ट कर रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news