ताजा खबर

वनों में आग और वनोपज संग्रह पर आई फॉरेस्ट का संवाद 9 जून को
05-Jun-2023 3:50 PM
वनों में आग और वनोपज संग्रह पर आई फॉरेस्ट का संवाद 9 जून को

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 5 जून।
इंटरनेशनल फोरम फॉर एनवायरनमेंट, सस्टेनेबिलिटी एंड टेक्नोलॉजी (आईफॉरेस्ट) 9 जून को रायपुर में 'वनों की आग, जलवायु परिवर्तन और छत्तीसगढ़ में वनोपज संग्रह' पर एक संवाद का आयोजन कर रहा है। यह बैठक छत्तीसगढ़ में जंगल में आग की बढ़ती घटनाओं और जंगलों पर उनके प्रतिकूल प्रभाव की पृष्ठभूमि में हो रही है।

बैठक के दौरान, आईफॉरेस्ट जंगल की आग और एनटीएफपी संग्रह की प्रथा, आग के पर्यावरण पर प्रभाव और इसे कम करने के साधनों के बीच संबंधों पर अध्ययन से निष्कर्ष साझा करेगा। इसके बाद विशेषज्ञों के विभिन्न समूहों के बीच एक पैनल चर्चा होगी।

इस आयोजन के वक्ताओं में एकता परिषद के रमेश शर्मा, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से डॉ. एस.एल. स्वामी, फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सोसायटी से नमिता मिश्रा, शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय से डॉ शरद नेमा, पर्यावरणविद् लक्ष्मी चौहान और राज्य वन्यजीव बोर्ड छत्तीसगढ़ से मंसूर खान चर्चा में भाग लेंगे। आसपास के महत्वपूर्ण प्रश्नों का पता लगाया जाएगा जंगल कि छत्तीसगढ़ में जंगल की आग की विशिष्ट प्रकृति क्या है। वन पारिस्थितिकी तंत्र, जैव विविधता, पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं और जलवायु परिवर्तन के संबंध में क्या निहितार्थ हैं? जंगल की आग की उत्पत्ति की वजह क्या है? क्या इन आग के लिए एनटीएफपी संग्रह का मौजूदा तरीका जिम्मेदार हैं? जंगल की आग की घटनाओं को रोकने और कम करने के लिए क्या किया जा रहा है और क्या करने की आवश्यकता है? यह कार्यक्रम होटल बेबीलोन कैपिटल में सुबह 10.30 बजे से होगा, जो दोपहर तक चलेगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news