ताजा खबर

विस में बवाल के बाद नए सिरे से होगी पायलटों की भर्ती
05-Jun-2023 6:26 PM
 विस में बवाल के बाद नए सिरे से होगी पायलटों की भर्ती

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 5 जून।
प्रदेश सरकार के विमान के लिए दो पायलट की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। बताया गया कि पिछली बार नियुक्ति पर काफी विवाद हुआ था, और प्रकरण कोर्ट तक चला गया था। इस वजह से प्रक्रिया निरस्त कर दोबारा आवेदन बुलाए गए हैं।

विमानन संचानालय ने एक सीनियर, और एक जूनियर पायलट के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन बुलाए हैं। इससे पहले चयन प्रक्रिया को लेकर काफी बवाल मचा था। पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया था, और मामला विधानसभा के बजट सत्र में भी उठा था।

बताया गया कि चयन प्रक्रिया में बदलाव के बाद कुछ नई शर्तों के साथ विज्ञापन जारी किया है।  शर्तों में यह साफ है कि केंद्र और राज्य में बर्खास्त पायलटों के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। यदि किसी संस्थान में काम कर रहे हैं, तो उनका एनओसी लगेगा। इसके अलावा नियुक्ति में सैन्य सेवा के अफसरों को प्राथमिकता दी जाएगी।

सीनियर पायलट के लिए 4 लाख 67 हजार, और जूनियर पायलट के लिए 3 लाख 67 हजार एकमुश्त प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया गया है। संविदा नियुक्ति एक वर्ष के लिए की जाएगी। इसके बाद अवधि बढ़ाई जा सकती है। आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून को निर्धारित की गई है। चयन समिति इस पर फैसला लेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news