ताजा खबर

कांग्रेस सरकार में सबसे अधिक कहर बच्चे-बच्चियों पर ही बरपा है : रंजना
05-Jun-2023 7:46 PM
कांग्रेस सरकार में सबसे अधिक कहर बच्चे-बच्चियों पर ही बरपा है : रंजना

रायपुर, 5 जून। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती रंजना साहु ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में सरकार का सबसे ज्यादा कहर मासूम बच्चों-बच्चियों पर ही बरपा है। श्रीमती साहु काँकेर के शिवनगर स्थित दत्तक ग्रहण केंद्र में एनजीओ के माध्यम से पदस्थ प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी द्वारा केंद्र में रह रही बच्चियों के साथ की जा रही बर्बर मारपीट को लेकर सरकार पर हमले किए।

भाजपा विधायक श्रीमती साहु ने  कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार मासूम बच्चों की जान की भी दुश्मन बन बैठी है। पिछले तीन साल में प्रदेश के आदिवासी इलाकों में 25 हजार बच्चों की समुचित इलाज के अभाव में मौत हुई है। यह राज्य सरकार का आँकड़ा है। युनिसेफ कहता है कि कुपोषण और इलाज के अभाव में दो वर्ष में 17 हजार बच्चों की मौत हुई है।उन्होंने कहा कि अजजा-अजा पर उत्पीड़न व अत्याचार के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। अजजा वर्ग को हमेशा गुमराह करने वाली प्रदेश सरकार को तो इस बात पर शर्म आनी चाहिए कि कोरवा जनजाति, बैगा जनजाति, पण्डो जनजाति की बच्चियों व किशोरियों के साथ दुष्कर्म, हत्या के अलावा दीगर अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। सरगुजा जिले में बलात्कार की शिकार एक नाबालिग बच्ची की रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी करने से क्षुब्ध पीड़िता बच्ची को आत्महत्या के लिए विवश होना पड़ा, जबकि बिलासपुर में दुष्कर्म के ही एक मामले में पुलिस पीड़िता के परिजनों को चक्कर कटवाती रही। काँकेर में ही दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस के टालमटोल से त्रस्त पीड़िता के पिता ने आत्महत्या की कोशिश तक की। 

श्रीमती साहु ने कहा कि प्रदेश के कांग्रेसी कुशासन में दुष्कर्म के 5 हजार मामले सामने आए हैं। इससे पुलिस तक नहीं पहुँचे मामलों या पुलिस द्वारा दर्ज नहीं किए गए मामलों की संख्या का अनुमान लगाना जरा भी मुश्किल नहीं है।

प्रवक्ता श्रीमती साहु ने मांग की कि इस मामले की जाँच के दायरे में उस व्यक्ति को भी लाया जाए जो प्रतिबंधित होने के बावजूद इसकी काँकेर में काफी चर्चा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news