ताजा खबर

एनआईआरएफ 2023: आईआईटी मद्रास लगातार पांचवें वर्ष शीर्ष पर, आईआईएससी बना सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय
05-Jun-2023 8:48 PM
एनआईआरएफ 2023: आईआईटी मद्रास लगातार पांचवें वर्ष शीर्ष पर, आईआईएससी बना सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय

नयी दिल्ली, 5 जून। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी)-मद्रास ने लगातार पांचवें वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ)-2023 में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है, जबकि भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का दर्जा मिला है। शिक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने सोमवार को रैंकिंग की घोषणा की।

सात आईआईटी- मद्रास, बंबई, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर, रुड़की और गुवाहाटी, समग्र रैंकिंग में शीर्ष 10 संस्थानों में शामिल हैं।

पिछले साल नौवें स्थान पर रहा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) इस साल अपनी रैंकिंग में सुधार कर छठे स्थान पर आ गया, जबकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने समग्र श्रेणी में अपना दसवां स्थान बरकरार रखा।

रैकिंग का यह आठवां संस्करण है। रैंकिंग ढांचा पठन-पाठन और संसाधनों, अनुसंधान और पेशेवर कार्यप्रणाली, स्नातक परिणाम, संपर्क और समावेशिता और धारणा के पांच व्यापक मानकों पर संस्थानों का मूल्यांकन करता है। इन पांच मानकों में से प्रत्येक के लिए निर्धारित अंकों के कुल योग के आधार पर रैंक निर्धारित की जाती है।

विश्वविद्यालयों की श्रेणी में आईआईएससी-बेंगलुरु ने शीर्ष स्थान हासिल किया, उसके बाद जेएनयू और जामिया मिल्लिया इस्लामिया दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। तीनों पिछले साल भी इसी स्थान पर थे। पिछले साल श्रेणी में छठे स्थान पर रहा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने अपनी रैंक में सुधार किया और पांचवां स्थान हासिल किया।

विश्वविद्यालयों की श्रेणी में बाद के स्थान मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, कोयंबटूर स्थित अमृता विश्व विद्यापीठम, कलकत्ता विश्वविद्यालय, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और हैदराबाद विश्वविद्यालय ने हासिल किए।

आठ आईआईटी- मद्रास, दिल्ली, बंबई, कानपुर, रुड़की, खड़गपुर, गुवाहाटी और हैदराबाद, इंजीनियरिंग संस्थानों की श्रेणी में शीर्ष 10 रैंक में शामिल हैं।

महाविद्यालयों की श्रेणी में मिरांडा हाउस, हिंदू कॉलेज और प्रेसीडेंसी कॉलेज-चेन्नई पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

भारतीय प्रबंधन सस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद और बेंगलुरु ने देश के प्रबंधन स्थानों में क्रमश: पहला और दूसरा स्थान बरकरार रखा है। पिछले साल तीसरे स्थान पर रहा आईआईएम, कलकत्ता एक पायदान खिसकर चौथे स्थान पर चला गया, जबकि आईआईएम, कोझिकोड को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

फार्मेसी श्रेणी में, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद दूसरे स्थान से पहले स्थान पर पहुंच गया, जबकि जामिया हमदर्द जो पिछले साल पहले स्थान पर था, दूसरे स्थान पर चला गया।

मेडिकल कॉलेज की श्रेणी में एम्स- दिल्ली ने शीर्ष स्थान हासिल किया, इसके बाद स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर का स्थान रहा। तीनों पिछले साल इसी स्थान पर थे। डेंटल कॉलेज श्रेणी में, सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज-चेन्नई, मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज और डीवाई पाटिल विद्यापीठ-पुणे क्रमश: शीर्ष तीन स्थान पर रहे। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news