ताजा खबर

कल सीएम पहुंचेंगे केशकाल विस के ग्राम बेड़मा
05-Jun-2023 9:08 PM
कल सीएम पहुंचेंगे केशकाल विस के ग्राम बेड़मा

आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश, टेंट, बैनर-पोस्टर फटे, विधायक संतराम ने लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 5 जून।
केशकाल विधानसभा क्षेत्र के बेड़मा में मंगलवार को मुख्यमंत्री पहुँच रहे हैं। यहाँ सीएम भूपेश 213 करोड़ रुपए के लगभग 527 विकासकार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। वहीं एक दिन पहले सोमवार दोपहर को अचानक तेज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई, जिसके चलते कार्यक्रम स्थल में लगे टेंट-पोस्टर फट गए। जिसके बाद जिला प्रशासन फिर से व्यवस्था सुव्यवस्थित करने जुट गई ।

आज कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने केशकाल विधायक संतराम नेताम बेड़मा पहुंचे। उन्होंने समूचे कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही आवश्यक सुधार के लिए कलेक्टर दीपक सोनी व एसपी वाय. अक्षय कुमार को निर्देश भी दिए। 

इस संबंध में विधायक संतराम नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने इससे पहले भी केशकाल विधानसभा को करोड़ों रुपए के विकासकार्यों की सौगात दी है। एक बार पुन: सीएम का बेड़मा में आगमन होने वाला है। आज बेमौसम आंधी तूफान के कारण तैयारियां प्रभावित जरूर हुई है, लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी पूरी मेहनत से तैयारियां कर रहे हैं। सीएम के आगमन को लेकर क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news