ताजा खबर

‘इंटरलॉकिंग सिस्टम से जानबूझकर की गई छेड़छाड़ से हुआ हादसा’
06-Jun-2023 11:06 AM
‘इंटरलॉकिंग सिस्टम से जानबूझकर की गई छेड़छाड़ से हुआ हादसा’

सीबीआई ने सोमवार को ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की जांच शुरू कर दी है. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अधिकारियों का कहना है कि इंटरलॉकिंग सिस्टम में जानबूझकर की गई छेड़छाड़ की वजह से हादसा हुआ है.

सोमवार शाम सीबीआई की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी और जांच शुरू गई थी. सीबीआई की जांच का मुख्य बिंदू ये रहेगा कि हादसे की वजह लापरवाही है या जानबूझकर की गई छेड़छाड़.

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बाहानागा बाज़ार रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग सिस्टम के ‘लॉजिक’ को मानवीय हस्तक्षेप से बदला गया था.

अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई जांच में इस ‘छेड़छाड़’ का मक़सद पता चल सकेगा. 

अख़बार से बात करने वाले रेलवे अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में ये स्पष्ट हो गया है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ छेड़छाड़ हुई है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news