ताजा खबर

आरबीआई गवर्नर ने बताया- 2000 रुपये वाले 50 फ़ीसदी नोट वापस आए
08-Jun-2023 2:17 PM
आरबीआई गवर्नर ने बताया- 2000 रुपये वाले 50 फ़ीसदी नोट वापस आए

photo twitter

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया है कि दो हज़ार रुपये के पचास फ़ीसदी नोट वापस आ गए हैं.

उन्होंने कहा है, "दो हज़ार रुपये वाले 3.62 लाख नोट सर्कुलेशन में थे जिसमें से 1.80 करोड़ नोट 31 मार्च, 2023 तक वापस आ गए हैं. दो हज़ार रुपये के लगभग 85% फ़ीसद डिपोज़िट और एक्सचेंज के लिए वापस आ रहे हैं."

बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने पिछले महीने 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने का एलान किया था.

अपने बयान में आरबीआई ने कहा था कि ये नोट वैध रहेंगे और 30 सितंबर 2023 तक इन्हें बैंकों में जमा कराया जा सकता है.

इसके साथ ही नोटों की बदली के लिए सभी बैंकों को निर्देश भेज दिए गए थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news