ताजा खबर

इस्तांबुल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में संजय शर्मा निर्णायक रहे
08-Jun-2023 7:25 PM
इस्तांबुल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में संजय शर्मा निर्णायक रहे

"भारत के विलास पाटिल चौथा दीपक श्रीधर ने पॉचवा स्थान प्राप्त किया"

रायपुर, 8 जून। इस्तांबुल (टर्की) में 2-4 जून तक नेक वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया । इस विश्व स्पर्धा में टर्की, भारत सहित 20 देशों के 150 से अधिक महिला पुरुष खिलाड़ियों ने  भाग लिया। स्वर्धा में जूनियर, सीनियर, मास्टर्स के मेन फिजिक, मिस फिजिक ,बॉडीबिल्डिंग, इन ऑल नेक वर्ल्ड चैम्पियन के लिये स्पर्धा हुई। रायपुर के  संजय शर्मा नौ सदस्यीय निर्णायक   मंडल में शामिल रहे।  वे वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग काग्रेंस  की सामान्य सभा कि  बैठक में  भी सम्मिलित हुए। समान्य सभा की बैठक में मि. नेक यूनिवर्स , नवम्बर 2023 में हेम्बर्ग, एवं मि . वर्ल्ड चैम्पियनशिप जून 2024 में मलागा स्पेन में करने का निर्णय लिया गया। 2025 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप भारत में कराने  का प्रस्ताव इंडियन फिटनेस एंण्ड  बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की तरफ से संजय शर्मा एवं ए. वी रवि. ने दिया। "  इटली द्वारा भी प्रस्ताव दिया गया जिसका निर्णय नवम्बर की बैठक में लिया जाएगा। स्पर्धा में  भारत के विलास पाटिल ( मुंबई) ने बॉडी बिल्डिंग में बेस्ट आफ फोर्थ स्थान एवं दीपक श्रीघर पांचवा स्थान प्राप्त किया। संजय शर्मा ने इसके पहले बॉडी बिल्डिंग में अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वाबा वर्ल्ड, यूनिवर्स, इन्डो पाक, यूरोपियन ,  एशिया पेसेफिक, मि.नेचुरल ऑलम्पिया, नेक वर्ल्ड, नेक यूनिवर्स बाँडी बिल्डिंग एण्ड फिजिक चैम्पियनशिप में निर्णायक तथा भारतीय टीम के प्रशिक्षक भी रह चुके है! वे राज्य के वीर हनुमान एवार्डी है। टर्की में आयोजित  भारतीय टीम के प्रशिक्षक अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी ऐ. वी रवि (कर्नाटक) थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news