ताजा खबर

योगी सरकार ने संजीव जीवा हत्याकांड में छह पुलिसकर्मी निलंबित किए
09-Jun-2023 9:41 AM
योगी सरकार ने संजीव जीवा हत्याकांड में छह पुलिसकर्मी निलंबित किए

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोर्ट रूम के अंदर मारे गए गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या के मामले में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, संजीव जीवा उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी का क़रीबी था.

यूपी पुलिस की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि ओल्ड हाई कोर्ट परिसर में आने वाली जनता और वकीलों की ठीक ढंग से जांच न किए जाने की वजह से संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या हुई और कुछ अन्य लोग घायल हुए.

इस मामले में इन छह पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ अपने काम में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता की वजह से कार्रवाई की गयी है.

निलंबित होने वाले पुलिसकर्मियों में हेड कांस्टेबल सुनील दुबे, मोहम्मद खालिद, अनिल सिंह और सुनील श्रीवास्तव समेत कांस्टेबल धर्मेंद्र और निधी देवी शामिल हैं.

जीवा पर गोली चलाने वाले शख़्स की पहचान जौनपुर में रहने वाले विजय यादव के रूप में की गयी है.  (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news