ताजा खबर
15 नए कॉलेज खुलेंगे,495 पद भी मंजूर
10-Jun-2023 9:27 AM

रायपुर ,10 जून। राज्य सरकार ने 15 और नए कॉलेजों की स्वीकृति दी है। उच्च शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। साथ ही नए 495 पदों की भी वित्त विभाग ने अनुमोदन दे दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने बजट में इसकी घोषणा की थी। विभाग का आदेश |