ताजा खबर
शरद पवार ने प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया
10-Jun-2023 2:17 PM

(twitter)
राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने बताया है कि प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
उन्होंने दिल्ली में पार्टी की 25वीं वर्षगांठ के मौक़े पर एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की.
उन्होंने कहा कि प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष के साथ-साथ मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, झारखंड, गोवा राज्यों की ज़िम्मेदारी उनके कंधों पर दे रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सुप्रिया सुले को भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है और उन्हें महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब राज्यों की ज़िम्मेदारी उन्हें देते हैं. (bbc.com/hind)