ताजा खबर

अभिनव गोयल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओसामा बिन लादेन से तुलना करने पर आरजेडी नेता मनोज झा ने इसकी निंदा की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई से मनोज झा ने कहा है कि इस देश में करोड़ों लोग दाढ़ी रखते हैं तो क्या सभी ओसामा बिन लादेन हुए?
उन्होंने कहा, “इस देश में करोड़ों लोग दाढ़ी रखते हैं. कई संत-महात्मा रखते हैं. सब ओसामा बिन लादेन हैं? राजनीति की ज़ुबान पॉलिटिकल होनी चाहिए. आप विरोध भी करें तो पॉलिटिकल लैंग्वेज से करें.”
“लेकिन सम्राट जी की ये दिक़्क़त है कि उनका कॉम्पटीशन गिरिराज सिंह से चल रहा है जो गांधी के हत्यारे गोडसे को ‘देश का सपूत’ बताते हैं. इस दल का कॉम्पटीशन जिस दल में होगा. उस दल के मन-मिजाज़ पर मैं क्या टिप्पणी करूं.”
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना ओसामा बिन लादेन से की है.
उन्होंने कहा, "एक तरफ राहुल गांधी हैं. राहुल गांधी आजकल ओसामा बिना लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ाकर सोच रहे हैं कि कहीं मोदी जी की तरह प्रधानमंत्री हो जाएं." (bbc.com/hind)