ताजा खबर

ग्रीष्मावकाश के बाद 12 जून से खुलेगा हाईकोर्ट, नए रोस्टर से होगी सुनवाई
10-Jun-2023 3:14 PM
ग्रीष्मावकाश के बाद 12 जून से खुलेगा हाईकोर्ट, नए रोस्टर से होगी सुनवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 जून।
ग्रीष्मकालीन छुट्टी के बाद 12 जून से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में फिर से सुनवाई शुरू होगी। रजिस्ट्रार जनरल ने चीफ जस्टिस के निर्देश पर नया रोस्टर जारी किया है जिसमें 3 डिवीजन, 15 सिंगल और 5 स्पेशल बेंच होंगे।

पहली डिवीजन बेंच में चीफ जस्टिस रमेशचंद्र सिन्हा और जस्टिस राकेश मोहन पांडे होंगे। इसमें जनहित याचिका, रिट याचिका, सिविल एवं सर्विस तथा वर्ष 2013 के पहले की रिट अपील, बंदी प्रत्यक्षीकरण और क्रिमिनल अपील से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई होगी। दूसरी डिवीजन बेंच में जस्टिस गौतम भादुड़ी व जस्टिस संजय कुमार जयसवाल होंगे। इसमें टैक्स संबंधित रिट अपील, डिविजन बेंच में चुने जाने वाले कमर्शियल और सिविल के मामले, कंपनी अपील, वर्ष 2020 तक के क्रिमिनल अपील से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई होगी। 

तीसरी डिवीजन बेंच में जस्टिस संजय के अग्रवाल व जस्टिस अरविंद चंदेल होंगे। इसमें डिविजन बेंच में चुने जाने वाली क्रिमिनल अपील, वर्ष 2022 के रिट अपील डिविजन बेंच में चुने जाने वाले सभी रिट मामलों की सुनवाई होगी। इसके अलावा 15 सिंगल बेंच में प्रतिदिन याचिकाओं की सुनवाई होगी। 5 स्पेशल बेंच में शुक्रवार को सुनवाई होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news