ताजा खबर
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल मुकाबले के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित कर दी है.
10-Jun-2023 7:34 PM

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी ने सबसे ज़्यादा नाबाद 66 रनों का योगदान दिया है.
वहीं भारत की तरफ़ से स्पिनर रविंद्र जडेजा को 3 विकेट मिले. भारतीय टीम को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 469 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से स्टीव स्मिथ (121 रन) और ट्रेविस हेड (163 रन) ने शतक लगाया था.
भारत की ओर से तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने चार विकेट चटकाए थे.
भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में 296 रन बनाए थे.
भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज़्यादा 89 रनों की पारी खेली थी. पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम को 173 रनों की बढ़त हासिल हुई थी.