खेल

मनिंदर के चार गोल से भारत ने बांग्लादेश को 15-1 से हराया
30-Aug-2023 12:47 PM
मनिंदर के चार गोल से भारत ने बांग्लादेश को 15-1 से हराया

सालालाह, 30 अगस्त । मनिंदर सिंह और मोहम्मद राहील के क्रमश: चार और तीन गोल की मदद से भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर के पहले मैच में बांग्लादेश को 15-1 से हराया ।


मनिंदर ने 10वें, 18वें, 28वें और 30वें मिनट में गोल दागे । वहीं राहील ने दूसरे, 15वें और 24वें मिनट में गोल किया ।

सुखविंदर ने 13वें और 22वें, गुरजोत सिंह ने 13वें और 23वें, पवन राजभर ने 19वें और 26वें मिनट में गोल किये । मनदीप मोर ने आठवें और दिप्सन टिर्की ने नौवे मिनट में गोल दागा ।

बांग्लादेश के लिये एकमात्र गोल सावन सरोवर ने दूसरे मिनट में किया ।

भारत ने आक्रामक शुरूआत की और पवन ने विरोधी सर्कल में प्रवेश किया लेकिन बांग्लादेश ने उन्हें गोल नहीं करने दिया । जवाबी हमले में बांग्लादेश के लिये सरोवर ने गोल दाग दिया ।

इसके बाद भारतीय कप्तान मनदीप ने आठवें मिनट में गोल दागकर शुरूआत की और फिर भारतीय खिलाड़ियों ने मुड़कर नहीं देखा । (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news