खेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 सितंबर। एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर मे स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चर्रा के 59 कैडेट्स ने भाग लेकर रायफल, ड्रिल, स्पोर्ट्स, सोशल एक्विटी, सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय के अंतर्गत रायपुर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर वीएस चौहान के निर्देश पर 27 छ ग बटालियन कमान अधिकारी कर्नल सौरभ कुमार एवं कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल प्रदीप कुमार के दिशा-निर्देशन में 8 से 17 सितंबर तक तक संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लखोली-आरंग मे किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूल, कॉलेज के 485 कैडेट्स ने भाग लेकर सेना एवं सिविल के विभिन्न प्रभागों के प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उक्त शिविर में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चर्रा के सेकेंड आफिसर खुमान साहू के नेतृत्व में भाग लेकर कैडेट्स ने शिविर मे आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में कैडेट कोनिका, क्विज में वेदिका एवं समूह नृत्य में नीलम व दामनी ने प्रथम स्थान अर्जित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर संकूल प्राचार्य देवेन्द्र दादर, गरिमा साहू, छाया ठाकुर,दुष्यंत देवांगन, नम्रता राजपूत आदि शिक्षकों एवं शाला समिति ने हर्ष व्यक्त करते हुए कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी है।