अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने बताया कब होंगे देश में चुनाव
22-Sep-2023 10:59 AM

पाकिस्तान में आम चुनाव अगले साल जनवरी में होंगे. चुनाव आयोग ने गुरुवार को इसकी घोषणा की.
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने बताया है कि देश में आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में होंगे.
चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा, “परिसीमन की समीक्षा की गई है और निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की प्रारंभिक सूची 27 सितंबर को जारी की जाएगी."
"इसके बाद राजनीतिक पार्टियां परिसीमन को लेकर आपत्ति दर्ज कर सकेंगी और सुझाव दे सकेंगी, जिसके बाद आयोग इन आपत्तियों, सुझावों पर काम करेगा. इन सुझावों पर काम करके आयोग नवंबर में फ़ाइनल लिस्ट जारी करेगा और उन सीटों पर चुनाव होगा.”
“परिसीमन का काम हो जाने के बाद 54 दिन के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी और जनवरी 2024 के आखिरी सप्ताह में चुनाव होंगे.” (bbc.com/hindi)