राष्ट्रीय

बीजेपी के असली इरादे उजागर, सारी कवायद बुझे हुए पीएम के लिए चुनावी मुद्दा बनाने की थी: कांग्रेस
22-Sep-2023 12:57 PM
बीजेपी के असली इरादे उजागर, सारी कवायद बुझे हुए पीएम के लिए चुनावी मुद्दा बनाने की थी: कांग्रेस

नई दिल्ली, 22 सितंबर । संसद द्वारा ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक को मंजूरी दिए जाने के एक दिन बाद, कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा का असली इरादा उजागर हो गया है। परिसीमन और जनगणना तो बहाना है, पूरी कवायद सिर्फ एक बुझे हुए प्रधानमंत्री के लिए चुनावी मुद्देे की तलाश करना था।

एक्स पर एक पोस्ट में, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने कल रात राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक में संशोधन पेश किया। इन संशोधनों से 2024 के लोकसभा चुनावों में अनुसूचित जाति, जनजाति की महिलाओं के साथ ही ओबीसी की महिलाओं के लिए भी आरक्षण सुनिश्चित होगा।"  

सरकार की आलोचना करते हुए रमेश ने कहा, " लेकिन दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि इन दोनों को खारिज कर दिया गया।"

उन्होंने कहा, "भाजपा अपने असली इरादों को उजागर कर चुकी है। परिसीमन और जनगणना तो बहाना है। पूरी कवायद वास्तव में इसे लागू किए बिना एक थके  और लगभग कमजोर पड़ चुके प्रधानमंत्री के लिए एक चुनावी मुद्दा बनाने की थी।"

गौरतलब है कि लोकसभा में विधेयक पारित होने के एक दिन बाद गुरुवार को राज्यसभा ने भी 11 घंटे की बहस के बाद महिला आरक्षण विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

अब लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण कानून बन जाएगा और जनगणना और परिसीमन के बाद इसे लागू किया जाएगा। (आईएएनएस)।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news