अंतरराष्ट्रीय

@LamguMepung
चीन के हांगज़ो में 19वें एशियाई गेम्स आज से शुरू हो रहे हैं जिसमें अरुणाचल प्रदेश से आने वाले भारतीय खिलाड़ियों को प्रवेश देने से चीन ने इनकार कर दिया है. इस मामले में अब स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की प्रतिक्रिया आई है.
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "एशियन गेम्स 2022 में हिस्सा लेने वाले तीन वुशु खिलाड़ियों के साथ हम खड़े हैं और इस वक्त उनका हम बहुत ख्याल रख रहे हैं. तीनों खिलाड़ियों की देखभाल साई हॉस्टल में की जा रही है."
भारत ने इसे 'एशियाई गेम्स की भावनाओं का उल्लंघन' बताया है.
भारत ने जताई आपत्ति
चीन, अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा करता रहा है. हाल ही में चीन ने एक नया नक्शा जारी किया था, इसमें एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश को चीनी सीमा में दिखाया गया था.
भारत ने चीन के दावे को ख़ारिज किया था.
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारतीय नागरिकों के साथ जातीय या इलाक़ाई आधार पर भेदभाव वाले बर्ताव को भारत दृढ़ता से अस्वीकार करता है और उसका लंबे समय से यही स्टैंड रहा है.
बागची ने कहा, “हमारे कुछ खिलाड़ियों को लेकर चीन की ओर से जानबूझकर और चुनिंदा तरीके से बाधा पैदा करने के खिलाफ़ हमने कड़ा विरोध दर्ज कराया है.”
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी ट्वीट कर चीन के इस कदम की निंदा की है.
उन्होंने ट्वीट किया, "अरुणाचल प्रदेश से हमारे वुशु एथलीट्स को चीन ने हांगज़ो में हो रहे एशियन गेम्स में शामिल होने के लिए वीज़ा नहीं दिया, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं."(bbc.com/hindi)