राष्ट्रीय

जयराम द्वारा नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बताने पर भड़के नड्डा, कांग्रेस को बताया संसद विरोधी
23-Sep-2023 12:31 PM
जयराम द्वारा नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बताने पर भड़के नड्डा, कांग्रेस को बताया संसद विरोधी

नई दिल्ली, 23 सितंबर । कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा देश की नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बताने पर भड़के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इसे देश के 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का अपमान करार देते हुए कांग्रेस को संसद विरोधी बताया है।

रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक्स ( पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा था कि बहुत जोर-शोर के साथ लॉन्च किया गया नया संसद भवन सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्देश्यों को अच्छी तरह पूरा कर रहा है। इसे तो 'मोदी मल्टीप्लेक्स' या 'मोदी मेरियट' कहा जाना चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पोस्ट पर रिप्‍लाई करते हुये नड्डा ने कहा, " कांग्रेस पार्टी के निम्नतम मानकों के हिसाब से भी यह एक दयनीय मानसिकता है। यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है।"

नड्डा ने कहा कि वैसे भी, यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस का संसद विरोधी रुख सामने आया है। भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा, ''उन्होंने 1975 में कोशिश की और बुरी तरह विफल रही।" (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news