अंतरराष्ट्रीय

कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर ने नाज़ियों के लिए लड़ने वाले एक यूक्रेनी शख़्स को संसद में आमंत्रित करने और उसकी प्रशंसा करने के मामले में इस्तीफ़ा दे दिया है.
अपने इस्तीफ़े की मांग का विरोध करने के बादएंथनी रोटा ने मंगलवार को ओटावा में पार्टी नेताओं से मुलाकात की और फिर अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया.
संसद में उन्होंने कहा- “मुझे स्पीकर पद से छोड़ देना चाहिए. मैं सभी से माफ़ी मांगता हूं.”
बीते शुक्रवार को कनाडा की संसद ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा.
स्पीकर एंथनी रोटा ने 98 साल के यारोस्लाव हुंका को यूक्रेनवॉर का हीरो बताया था और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की की उपस्थिति में कनाडा की संसद में उन्हें सभी ने खड़े होकर सम्मान दिया.
बाद में सामने आया कि हुंका हिटलर की फ़ौज़ में थे और नाज़ियों की तरफ़ से दूसरे विश्व युद्ध में लड़े थे.
इस घटना के बाद कनाडा के कई नेता ट्रूडो प्रशासन की निंदा करते हुए रोटा के इस्तीफ़े की मांग कर रहे थे. (bbc.com/hindi)