ताजा खबर

केरल पुलिस ने कहा- पीटे जाने का 'झूठा' दावा करने वाला सेना का जवान गिरफ़्तार
27-Sep-2023 9:30 AM
केरल पुलिस ने कहा- पीटे जाने का 'झूठा' दावा करने वाला सेना का जवान गिरफ़्तार

केरल के कोल्लम शहर में पुलिस ने सेना के एक जवान और उनके दोस्त को गिरफ़्तार किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, छुट्टी पर कोल्लम में अपने घर आए इस जवान ने सेना की अपनी यूनिट और पुलिस के समक्ष ये शिकायत दर्ज कराई थी कि उन पर पांच-छह लोगों ने हमला किया था और उनकी पीठ पर पीएफआई लिख दिया था.

कोल्लम रूरल के एडिश्नल पुलिस सुप्रिटेंडेंट आर प्रतापन नायर ने मंगलवार को कहा, "उन्होंने कडक्कल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया था. जांच के दौरान ये बात सामने आई कि उनकी शिकायत झूठी थी. इस आधार पर उन्हें आज गिरफ़्तार कर लिया गया. उनके एक दोस्त को भी गिरफ़्तार किया गया है."

उन्होंने कहा, "वे सेना के एक जवान हैं और वे ऐसा करके देश भर की नज़रों में आना चाहते थे. इसके बाद उन्हें इस घटना से कुछ मिल जाता. वे अपने लिए एक सुटेबल पोस्टिंग चाहते थे."

कथित हमले का दावा करने वाले सेना के इस जवान के पिता बालन ने कहा, "वो अपने एक दोस्त से मिलने बाहर गया हुआ था. रास्ते में उसने दो लोगों को खड़ा देखा. चूंकि रात का वक़्त था, इसलिए उसने उनसे पूछा कि क्या उन्हें मदद की ज़रूरत है?"

बालन ने बताया, "उन लोगों ने कहा- हां. वे लोग मेरे बेटे को एक जगह पर ले गए. उसे पीछे से मारा. उसके हाथ बांध दिए. उसके बाद कपड़े फाड़ दिए और फिर उसकी पीठ पर पीएफआई लिख दिया. वे लोग फिर वहां से चले गए. उनके जाने के बाद मेरे बेटे ने किसी तरह अपना बंधा हुआ हाथ खोला."

"अपना मोबाइल लिया और मदद के लिए फोन किया. इसके बाद वो अस्पताल और पुलिस स्टेशन गया. मुझे मालूम चला है कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है लेकिन इसके बारे में मुझे ज़्यादा जानकारी नहीं है."

सोमवार को भारतीय सेना एक बयान जारी कर कहा था कि वो इस घटना की जांच कर रही स्थानीय पुलिस के साथ मामले पर नज़र रख रहे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news