ताजा खबर

जी-20 से जुड़े इवेंट में बोले पीएम मोदी- सऊदी अरब भारत में...
27-Sep-2023 9:31 AM
जी-20 से जुड़े इवेंट में बोले पीएम मोदी- सऊदी अरब भारत में...

जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि सऊदी अरब भारत में 100 बिलियन डॉलर निवेश करने जा रहा है.

इस सम्मेलन की सफलता को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाई पर पहुंची है.

इस मौके पर उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर जी-20 से जुड़ी चार किताबों का विमोचन भी किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह समय त्योहारों का है. आप प्रयास करें कि त्योहारों में गिफ्ट देने के लिए जो भी आप ख़रीददारी करें वह 'मेड इन इंडिया' हो. अपने जीवन में भी आप उन्हीं वस्तुओं का प्रयोग करें जिसमें भारत की मिट्टी की खुशबू हो. आप सूची बनाएं कि आप जिन चीज़ों का उपयोग करते हैं उनमें से कितनी हमारे देश की हैं और कितनी बाहर की."

उन्होंने कहा, "इस साल भौतिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में 10 लाख करोड़ का निवेश किया जा रहा है. इस तरह का निवेश साल-दर-साल बढ़ता जा रहा है. आप जैसे युवाओं के लिए यह अवसरों का दौर है. 2020 के बाद करीब 5 करोड़ साथी ईपीएफओ से जुड़े हैं. इसमें करीब 3.5 करोड़ लोग ऐसे हैं जो पहली बार ईपीएफओ के दायरे में आए हैं. उन्हें पहली बार फॉर्मल जॉब मिली है."

पीएम मोदी ने कहा, "जी-20 खत्म हुआ तो सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की राजकीय यात्रा शुरू हुई. सऊदी अरब भारत में 100 बिलियन डॉलर निवेश करने जा रहा है. भारत के प्रधानमंत्री के रूप में बीते 30 दिन में मेरी दुनिया के 85 नेताओं से बैठक हुई है. जब भारत के रिश्ते दूसरे देशों से अच्छे होते हैं और नए रिश्ते जुड़ते हैं तो भारत के लिए भी नई ज़िम्मेदारी, साथी मिलता है और इस सबका फायदा मेरे युवाओं को होता है."

उन्होंने कहा, "पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाई पर पहुंची है. जी-20 से पहले दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स सम्मेलन हुआ. भारत के प्रयास से ब्रिक्स में 6 नए देश शामिल हुए. आज के ध्रुवीकृत अंतरराष्ट्रीय वातावरण में इतने सारे देशों को एक साथ एक मंच पर लाना, छोटा काम नहीं है. आप एक पिकनिक की तैयारी करें तो भी तय नहीं कर पाते कि कहां जाएं."

"जी-20 के आयोजन को और भारत ने उसको जिस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है यह देखकर दुनिया चकित है. लेकिन मैं बिलकुल हैरान नहीं हुआ क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने का बेड़ा जब युवा उठा लेते हैं तो उस कार्यक्रम का सफल होना तय हो जाता है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news