ताजा खबर
बस से महिला का पर्स पार करने वाला उठाईगीर गिरफ्तार, 90 हजार के जेवर जब्त
27-Sep-2023 9:42 AM

रायपुर, 26 सितंबर। पारागांव से रायपुर आरही महिला का पर्स बस से पार करने वाले उठाईगीर घनश्याम जायसवाल उर्फ राहुल गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बस में महिला के पीछे ही बैठा था।
पुलिस के मुताबिक रावणभाठा मठपुरैना निवासी श्रीमती उषा देवी सोनकर 24 सितंबर को शाम करीबन 05.00 बजे अंबिका ट्रेवेल्स की बस क्रमांक सीजी/06/एम/1244 से पारागांव से रायपुर आई थी। वह अपने पास एक पर्स में सोने चांदी के जेवरात रखे हुए थी। जिसे वह अपनी सीट के बाजू वाली सीट में रखी थी। शाम करीबन 6.30 बजे बस जब भांठागांव चौक के पहले पहुंची तब उषा ने अपने पर्स को रखे हुए स्थान पर देखा तो वह वहां नही था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थिया के पर्स को चोरी कर फरार हो गया था। इस सूचना पर टिकरापारा पुलिस धारा 379 भादवि. का अपराध दर्ज कर चोर की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने भाठागांव चौक के आस-पास सहित बस में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों देखे। इसी दौरान मिली जानकारी पर पुलिस ने पठारीडीह पलारी निवासी घनश्याम जायसवाल उर्फ राहुल (28)को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की। उसने चोरी स्वीकार किया। उससे चोरी की पर्स तथा जेवरात कीमत लगभग 90,000/- रूपये जप्त कर गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार आरोपी- घनश्याम जायसवाल उर्फ राहुल पिता जयराम जायसवाल उम्र 28 साल निवासी ग्राम पठारीडीह थाना पलारी बलौदाबाजार।