ताजा खबर

रायपुर, 26 सितंबर। माना एयरपोर्ट पर ट्रेवल्स संचालकों की युवतियों ने एक बार फिर मारपीट की। इन युवतियों और टैक्सी चालकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट के वीडियो वायरल हुआ है।पुलिस ने दोनो पक्षों की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट,गाली गलौज समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। ऐसी मारपीट झूमाझटकी बीते कुछ महीनों से लगातार हो रही है। इसका वीडियो होने के बावजूद पुलिस इन पर कड़ी कार्रवाई से बच रही है। कल तो आधा दर्जन युवतियों ने एक अन्य लड़की को घेर कर पीटा। एयरपोर्ट प्रबंधन भी इन घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं करता। पूर्व में दो ट्रेवल एजेंसियों की युवतियां, पैसेंजर बुकिंग के लिए झगड़ती थी। और अब वह ,अन्य टैक्सी संचालकों से भी विवाद, और मारपीट करने लगी हैं। इनके खिलाफ थाने में मामले भी दर्ज हैं। ऐसी घटनाएँ न रोकी गई तो किसी दिन कोई गंभीर वारदात होने का अंदेशा है।