ताजा खबर
.jpg)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है. तीन मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम ने 2-0 की बढ़त बनाई हुई है और सिरीज़ पहले ही अपने नाम कर चुकी है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले दो वनडे मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्हें आराम दिया गया था. तीसरे मैच में शुभमन गिल और ईशान किशन प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि ईशान किशन फिट नहीं है.
वर्ल्ड कप के पहले टीम के पास अपनी तैयारी परखने के लिए ये आखिरी इंटरनेशनल मैच है. भारतीय टीम ने एशिया कप अपने नाम किया था और इसी सिरीज़ को भी जीतकर फॉर्म में होने का सबूत दिया है.
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा