ताजा खबर

4 दिसंबर से 20 जनवरी तक बैंक हड़ताल, संघों ने दिया नोटिस
27-Sep-2023 4:42 PM
4 दिसंबर से 20 जनवरी तक बैंक हड़ताल, संघों ने दिया नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 सितंबर । बैंकिंग क्षेत्र के सबसे बड़े कर्मचारी संघ, ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन ने कर्मचारियों की भर्ती की मांग को लेकर 4 दिसंबर से 20 जनवरी 24 के बीच चरणबद्ध हड़ताल का नोटिस दिया है।


अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा, ”सरकार और बैंकों की ओर से बैंकों में क्लेरिकल और अधीनस्थ कैडर्स में कर्मचारियों की संख्या कम करने और पर्यवेक्षी कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने का एक जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है। स्पष्ट है कि वे कम वर्कर चाहते हैं जो औद्योगिक विवाद अधिनियम द्वारा शासित हों। इसी तरह द्विपक्षीय समझौते के अनुसार वेतन के भुगतान से बचने के लिए बैंकों में नियमित और स्थायी नौकरियों को अनुबंध के आधार पर आउटसोर्स करने का एक वंचित प्रयास किया जा रहा है।

इसके कारण, बैंकों में लिपिक (क्लेरिकल) कर्मचारियों की भर्ती में साल-दर-साल भारी कमी आई है और अधीनस्थ कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति पर लगभग प्रतिबंध लगा हुआ है। उन्होंने आगे कहा, “इसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोगों को उचित पारिश्रमिक के बिना अस्थायी और आकस्मिक आधार पर नियोजित किया जा रहा है।एआईबीईए ने 4-11 दिसंबर तक राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों में हड़ताल की घोषणा की है। और 2-6 जनवरी तक विभिन्न राज्यों में और  19-20 जनवरी-24 को दो दिवसीय अखिल भारतीय  हड़ताल होगी।

शिरीष नलगुंडवार,महासचिव
 

छत्तीसगढ़ बैंक एम्प्लॉयज़ एसोसिएशन ने कहा कि  हड़ताल से सामान्य बैंकिंग सेवाएं  प्रभावित होंगी। यह आंदोलन केवल बैंक शाखाओं में पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध कराने की मांग करने के लिए है ताकि कर्मचारियों द्वारा बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान की जा सके।
इसलिए लोगों से हमारी मांगो और आंदोलन को समर्थन देने की अपील करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news