ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नई दिल्ली, 27 सितंबर। सीएम की पूर्व उपसचिव सौम्या चौरसिया की जमानत अर्जी पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने प्रकरण पर ईडी को नोटिस जारी किया है। प्रकरण पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।
कोल केस में सीएम की पूर्व उपसचिव सौम्या चौरसिया के खिलाफ ईडी ने कार्रवाई की थी। उनकी प्रॉपर्टी को भी ईडी ने अटैच किया है। सौम्या विगत 2 दिसंबर से जेल में हैं। हाईकोर्ट से उनकी जमानता याचिका खारिज हो चुकी है।
सौम्या की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई गई थी। इस पर आज सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता ने अपने खिलाफ आरोपों को गलत ठहराया है। इस पर कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जमानत अर्जी पर अगले हफ्ते सुनवाई हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि कोल केस में आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, सुनील अग्रवाल सहित अन्य को भी आरोपी बनाया है। ये सभी पिछले नौ महीने से जेल में हैं।