ताजा खबर

रेलवे लाइन सर्वे शुरू : रायपुर-बसना-सरायपाली-सम्बलपुर तक 270 किमी लंबी रूट की फायनल रिपोर्ट मांगी
27-Sep-2023 5:26 PM
 रेलवे लाइन सर्वे शुरू :  रायपुर-बसना-सरायपाली-सम्बलपुर तक 270 किमी लंबी रूट की फायनल रिपोर्ट मांगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 27 सितम्बर।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सरायपाली बसना और पिथौरा क्षेत्र लाखों आम लोगों के दशकों पुरानी मांग रेलवे लाइन पर एक बार फिर आस दिखने लगा है। जानकारी मिली है कि सम्बलपुर से रायपुर तक 270 किलोमीटर लम्बाई का अंतिम और फायनल रिपोर्ट मांगा गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार सरायपाली के इस रेलवे लाइन में पडऩे वाले कई गांव के आस पास सर्वे और चिन्हाकन का काम जारी है। सरायपाली-बसना को रेलवे लाइन में जोडऩे की मांग पिछले कई सालों से की जा रही है। यहां रेलवे लाइन की मांग को लेकर केन्द्र भाजपा और कांग्रेस के दोनों कार्यालयों में यह मांग चलते आ रहा था और कई बार सर्वे भी हो चुका है लेकिन अब तक कार्य उद्घाटन नहीं हुआ है। 

ज्ञात हो कि रेलवे लाइन नहीं होने के कारण आम लोगों का बसों में सवारी भारी महंगा पड़ रहा है। पहले 45 से 55 रुपए देकर बसों में लोग सरायपाली बसना से रायपुर जाते थे। अब किराया बढक़र 250 से 300 तक पहुंच चुकी है। इसके बावजूद भी बसों में लागातर भीड़ और अधिक सीटों भरकर जबरन फ ायदा उठाया जाता है। इसके अलावा बसना सरायपाली के लोगों को रेलवे में रोजगार के साथ-साथ राजधानी में काम और पडऩे वालों की संख्या भी आज लाखों में है। उनको भी आने जाने में सुगम होगा। व्यापार के रास्ते भी अच्छे होंगे। वक्त ही बताएगा कि आखिर कब सर्वे के बाद कार्य प्रारंभ होगा?

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news