कारोबार

हितधारकों की अपेक्षाओं को पूरा करने एनटीपीसी ऑपरेशन प्रमुखों की बैठक
28-Sep-2023 2:45 PM
हितधारकों की अपेक्षाओं को पूरा करने एनटीपीसी ऑपरेशन प्रमुखों की बैठक

रायपुर, 28 सितंबर। एनटीपीसी नया रायपुर में ऑपरेशन प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई। कोयला, गैस और हाइड्रो के 39 स्टेशनों के संचालन विभाग के प्रमुखों ने बैठक में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री सी शिवकुमार, आरईडी (डब्ल्यूआर, यूएसएससी और एएसएच एनआई) और श्री अरिंदम सिन्हा, ईडी (ओएस) द्वारा किया गया।

वर्चुअल मोड के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए, निदेशक (संचालन) श्री रमेश बाबू वी ने देश भर में बिजली की बढ़ती मांग का जिक्र करते हुए हितधारकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने ऑपरेशन में नए प्रवेशकों की मदद करने और सिस्टम पर काम करने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा पर ध्यान देने के अलावा सभी लाइन प्रबंधकों के साथ एक-से-एक बातचीत को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया।

बैठक का विषय 'इकाइयों की योग्यता वृद्धि और विश्वसनीयता में सुधार' था। योग्यता से लेकर जबरन आउटेज, यूनिट क्षमताओं और सुरक्षा पहलुओं आदि जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news