कारोबार

मैट्स में महिला चेम्बर द्वारा चलो दुनिया जीतो कार्यशाला आयोजित
29-Sep-2023 3:10 PM
मैट्स में महिला चेम्बर द्वारा चलो दुनिया जीतो कार्यशाला आयोजित

रायपुर, 29 सितंबर। महिला चेम्बर अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा ने बताया कि मैट्स यूनिवर्सिटी, पंडरी रायपुर में चलो दुनिया जीतो विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
महिला चेम्बर उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ सलाहकार मनोवैज्ञानिक डॉ. इला गुप्ता ने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिये कुछ बिंदुओं पर प्रकाश डाला -हमें कौन रोक रहा है ? अभिभावक, दोस्त, मेरे अपने विचार, वातावरण, डर, ज्ञान न होना, कम अवसर, वित्तीय तनाव आदि।  इसके परिणाम हैं:-चिंता,अकेलापन, उदासी, डर, गैर समायोजन, रोना, गुस्सा, चिढ़, विस्मृति, इन सबके लिए जानबूझकर योजना बनाएं। 

सकारात्मक रूप से आगे बढ़ें और इसकी सफलता के लिए प्रार्थना श्रीमती अरोरा ने बताया कि प्रश्नोत्तरी सत्र के अंतर्गत विद्यार्थियों ने डॉ. इला गुप्ता से अपनी समस्याएँ पूछीं और उन्होंने बड़ी शालीनता से उनका उत्तर दिया। महिला चेम्बर संरक्षक श्रीमती मीनाक्षी टुटेजा ने बताया कि सकारात्मक कैसे रहें और सकारात्मकता के लिए मन को शांत रखने के लिए भगवान से प्रार्थना करें। श्रीमती मधु अरोरा ने बताया कि शादी के बाद महिलाओं के लिए यह कठिन होता है और उन्हें ब्रेक भी लेना पड़ता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news