अंतरराष्ट्रीय

मैक्सिको में मालवाहक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 10 प्रवासियों की मौत
02-Oct-2023 10:46 AM
मैक्सिको में मालवाहक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 10 प्रवासियों की मौत

टापाचुला (मैक्सिको), 2 अक्टूबर। मैक्सिको में ग्वाटेमाला सीमा के निकट एक राजमार्ग पर मालवाहक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार कम से कम 10 महिला प्रवासियों की मौत हो गई और 17 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में मारी गई सभी महिलाएं क्यूबा की नागरिक थीं।

राष्ट्रीय आव्रजन संस्थान ने बताया कि क्यूबा के जिन नागरिकों की मौत हुई है, वे सभी महिलाएं थीं और उनमें से एक की आयु 18 वर्ष से कम थी।

संस्थान ने बताया कि ट्रक चालक स्पष्ट रूप से तेज गति से वाहन चला रहा था और उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। ट्रक में 27 प्रवासी सवार थे। हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

चियापास राज्य के नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार को पिजिजियापन शहर के निकट एक राजमार्ग पर हुई।

कार्यालय ने दुर्घटना के बाद की तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें राजमार्ग के एक ओर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक लुढ़का नजर आ रहा है जबकि दूसरी ओर हादसे के शिकार लोग सड़क पर पड़े दिखाई दे रहे हैं।

एपी सिम्मी सुरभि सुरभि 0210 0908 टापाचुला (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news