राष्ट्रीय

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने पदक जीतने पर निकहत जरीन व नंदिनी को दी बधाई
02-Oct-2023 12:38 PM
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने पदक जीतने पर निकहत जरीन व नंदिनी को दी बधाई

हैदराबाद, 2 अक्टूबर । तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने चीन में एशियाई खेलों में मुक्केबाजी और हेप्टाथलॉन में तेलंगाना की मुक्केबाज निखत जरीन और एथलीट अगासरा नंदिनी के पदक जीतने पर खुशी व्यक्त की और उन्‍हें बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक महान क्षण है कि तेलंगाना गुरुकुलम भी प्रतिभाशाली एथलीट तैयार करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएम ने नये कीर्तिमान रचने और विश्व मंचों पर भारत की ख्याति फैलाने के लिए पदक विजेताओं की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार दुनिया भर में खेलों में कई उपलब्धियां हासिल करने के लिए खिलाड़ियों को अपना समर्थन जारी रखेगी। तेलंगाना गुरुकुल की छात्रा अगासरा नंदिनी ने चल रहे एशियाई खेलों में हेप्टाथलॉन में कांस्य पदक जीता। नंदिनी एशियाई खेलों में एथलेटिक्स में भाग लेने वाली तेलंगाना राज्य की एकमात्र एथलीट हैं। वह संगारेड्डी के तेलंगाना सोशल वेलफेयर आवासीय महिला डिग्री कॉलेज में बीबीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई नरसिंगी के गुरुकुल स्कूल में की।

नंदिनी तेलंगाना सोशल वेलफेयर वेलफेयर रेजिडेंशियल एजुकेशन इंस्टीट्यूशन सोसाइटी, एथलेटिक्स अकादमी के पहले बैच की छात्रा हैं। नंदिनी का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ है। उनके पिता यल्लैया, जो एक चाय की दुकान चलाते हैं, ने अपनी बेटी का दाखिला गुरुकुल स्कूल में कराया। उन्होंने पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के अलावा खेलों में भी विशेष रुचि दिखाई। नंदिनी ने लगातार विभिन्न अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

निकहत ज़रीन ने 12 साल की उम्र में निज़ामाबाद में एक एथलेटिक्स मीट में भाग लिया। वह लगातार दो बार विश्व चैंपियन बनीं। महिला मुक्केबाजी के सीनियर वर्ग में दिग्गज मैरीकॉम के बाद निखत एक से अधिक बार विश्व चैम्पियनशिप जीतने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बन गईं।

निखत का जन्म निज़ामाबाद में हुआ है और अब वह हैदराबाद में रहती हैं। निखत के पिता क्रिकेट और फुटबॉल खिलाड़ी हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर निखत के पिता ने अपनी चारों बेटियों को खिलाड़ी के रूप में प्रशिक्षित किया।  (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news