राष्ट्रीय

एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
02-Oct-2023 1:05 PM
एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर । एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा को गिरफ्तार कर लिया है। वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की सूची में था। दिल्ली पुलिस के शीर्ष सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी ।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। एनआईए ने पुणे आईएसआईएस मामले में शामिल होने के कारण मोहम्मद शाहनवाज आलम उर्फ उज्जमा या अब्दुल्ला को पकड़ने के लिए 3 लाख रुपये का इनाम रखा था।

इंजीनियर के तौर पर काम करने वाला शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है और पुणे में पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब हो गया था. इसके बाद से वह राष्ट्रीय राजधानी में रह रहा था । 30 सितंबर को, एनआईए ने मध्य दिल्ली में इस्लामिक स्टेट से जुड़े तीन संदिग्धों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था।

सूत्र बताते हैं कि एनआईए का मिशन उज्जमा, रिजवान अब्दुल हाजी अली और अब्दुल्ला फैयाज शेख का पता लगाने पर केंद्रित है, इन सभी की पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले के संबंध में तलाश की जा रही है। (आईएएनएस)।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news