अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पेलोड को लेकर चांद पर जाएगा चीन का चैंग- 6
03-Oct-2023 9:00 AM
पाकिस्तान के पेलोड को लेकर चांद पर जाएगा चीन का चैंग- 6

पाकिस्तान और चीन की दोस्ती अब अंतरिक्ष में सहयोग की ओर बढ़ रही है.

चीन की अंतरिक्ष एजेंसी चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए) ने बताया है कि चीन चांद पर अपने अगले अभियान में पाकिस्तान के पेलोड को भी साथ ले जाएगा.

चीन के इस अभियान को चैंग-6 का नाम दिया गया है जिसे 2024 में चांद के दक्षिणी ध्रुव- एटकेन बेसिन पर भेजा जाना है.

इसका लक्ष्य चांद के दक्षिणी हिस्से से वहां की मिट्टी लाना है.

ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक चांद पर जो 10 अभियान भेजे गए उन्हें इसके नज़दीकी हिस्से पर उतारा गया था. चीन का चैंग-6 अभियान कुछ देशों के पेलोड को लेकर चांद पर जाएगा. इसमें फ़्रांस, इटली और पाकिस्तान शामिल हैं.

बता दें कि भारत के अपने चंद्रयान-3 अभियान में सात पेलोड भेजे थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news