राष्ट्रीय

बिहार के जातीय सर्वे को भाजपा ने फर्जी व पिछड़े व अति-पिछड़े समाज के साथ बेईमानी बताया
03-Oct-2023 12:48 PM
बिहार के जातीय सर्वे को भाजपा ने फर्जी व पिछड़े व अति-पिछड़े समाज के साथ बेईमानी बताया

नई दिल्ली,3 अक्टूबर । भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने बिहार की नीतीश-तेजस्वी सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए इसे फेक और पिछड़े व अति-पिछड़े समाज के साथ बेईमानी करार दिया है।

मालवीय ने जातीय सर्वे के आंकड़ों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा," अगर बिहार के जातीय सर्वे के आंकड़ों को गौर से देखें तो बिहार की जातीय गणना का योग 100 प्रतिशत दिखाया गया है। उसी तरह सभी धर्मों के लोगों का योग भी 100 प्रतिशत है। इसका मतलब यह हुआ कि या तो यह सर्वे भ्रामक है, ग़लत है या फिर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद ने लगभग सभी अल्पसंख्यकों को पिछड़ा या अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करके हिंदू समाज के वंचित वर्ग के साथ अन्याय किया है! "

मालवीय ने आगे कहा कि,"बाबा साहेब ने कहा था कि धर्म के आधार पर कोई आरक्षण नहीं हो सकता है। मंडल कमीशन ने भी स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पिछड़े हिंदू समाज से धर्मांतरण करके अल्पसंख्यक वर्ग में शामिल हुये लोगों को ही सिर्फ़ आरक्षण का लाभ मिलेगा, सभी अल्पसंख्यकों को नहीं। यह सर्वे फ़ेक है और पिछड़े व अति-पिछड़े समाज के साथ बेईमानी भी। " (आईएएनएस) ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news