ताजा खबर

वर्ल्ड कप फ़ाइनल मुकाबला हारने के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा
20-Nov-2023 8:39 AM
वर्ल्ड कप फ़ाइनल मुकाबला हारने के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को वर्ल्ड कप 2023 का फ़ाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हारने का बाद कहा कि इस मैच में भारतीय टीम अच्छी नहीं रही, खासकर बल्लेबाजी में टीम का प्रदर्शन ख़राब रहा.

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत को 240 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर चार विकेट खो कर विश्व चैंपियन बन गया.

मैच के बाद रोहित शर्मा ने टीम की हार पर कहा, “मैच का नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा और हम जानते हैं कि हम आज अच्छे नहीं थे, लेकिन मुझे टीम पर गर्व है. हमने अपनी तरफ़ से हर संभव कोशिश की लेकिन जो हुआ वहीं नहीं होना था.”

“ईमानदारी से कहूं तो 20-30 रन और बनाए होते तो अच्छा होता. लगभग 25-30 ओवर तक जब केएल राहुल और विराट बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो हम यही बात कर रहे थे कि ये अच्छी साझेदारी करें और हमें पिच पर जब तक हो सके तब तक बने रहना है, लेकिन फिर हम लगातार विकेट खोते गए. तब तक हमें लग रहा था कि 270-280 रन तक हम बना लेंगे. हम कोई भी अच्छी साझेदारी नहीं खेल पाए. ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोने के बाद एक अच्छी साझेदारी खेली. ”

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पहले सात ओवरों में डेविड वार्नर, मिशेल मार्श और स्टीवन स्मिथ के विकेट 47 रन पर गिर गए. लेकिन इसके बाद ट्रैविस हेड और मार्नस लाबुशेन की बेहतरीन साझेदारी से भारत के लिए गेम पलट दिया.

रोहित शर्मा ने कहा- “जब आपके पास बोर्ड पर 240 रन हों तो आप जल्द से जल्द विकेट लेना चाहते हैं और हमने ऐसा किया लेकिन फिर हेड और मार्नस को श्रेय जाता है, उन्होंने एक बड़ी साझेदारी की और हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया.हमने वह सब कुछ करने की कोशिश की जो हम कर सकते.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news