ताजा खबर

बीच बाजार खुर्सीपार में विजय की हत्या कर फरार भूषण साहू भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
20-Nov-2023 7:07 PM
बीच बाजार खुर्सीपार में विजय की हत्या कर फरार भूषण साहू भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जुगनू और सुमीत से पूछताछ जारी, पुराने विवाद की बात आई सामने

भिलाई नगर, 20 नवंबर। खुर्सीपार के मिनी माता नगर मार्केट में कल रात युवक पर धारदार हथियार से वार कर भागने वाला तीसरे आरोपी भूषण को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घायल विजय को कल रात ही अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई।

आज सुबह हत्या की खबर लगते ही ननगईया पारा मोहल्ले के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर खुर्सीपार थाना घेराव किया था। दो संदेही जुगनू और सुमीत को सुबह पकड़ लिया गया था जबकि भूषण साहू फरार हो गया था। उसे भी आज शाम कुछ देर पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य संदेही भूषण साहू एवं उसके साथी जुगनू एवं सुमित से पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी भूषण साहू, जुगनू और सुमीत व्दारा पुराने झगड़े की बात को लेकर गर्दन में धारदार हथियार से वार कर फरार होने की जानकारी मिली है। घायल विजय पासवान (22 वर्ष) को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जिसे अस्पताल में मृत घोषित होने के बाद मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई। इस घटना के विरोध और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना घेराव भी किया गया। भरे बाजार में हुयी इस जघन्य हत्या की घटना संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये एसएसपी रामगोपाल गर्ग द्वारा तत्काल पृथक-पृथक टीम गठित कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news